दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है, जबकि साइज़ के मामले में भारत सातवे नंबर पर. इतनी बड़ी जनसंख्या के साथ भारत का यहां तक पहुंचना एक बड़ी उपलब्धि है.
भारत का रेल नेटवर्क 70,225 km का है. जो देश के विभिन्न हिस्सों को आपस में जोड़ता है. रेलवे लोगों की सहुलियत के अनुसार ट्रेन कोच का संचालन करता है. जिसके चलते ट्रेन से एक दिन में लाखों लोग सफर करते हैं. ट्रेन का सफर जितना आरामदायक है उतना ही किफायती और सस्ता भी है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया का वह कौन सा देश है जिसके पास सबसे ज्यादा ट्रेनें है. यानी रेल नेटवर्क के मामले में कौन सा देश पहले नंबर पर है. आज हम आपको बता रहे हैं दुनिया के ऐसे देश के बारे में जहां पर सबसे ट्रेन चलती है. इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि कौन सा देश है जहां अभी तक कोई ट्रेन नहीं चलती.
दुनिया में सबसे ज्यादा ट्रेन किस देश में चलती है
दुनिया में रेल नेटवर्क के मामले में अमेरिका पहले नंबर है अमेरिका का रेल नेटवर्क 2,57,560 km का है. हालांकि अमेरिका में रेलवे का सबसे ज्याद प्रयोग माल ढुलाई में किया जाता है. इसमें से यात्रियों के लिए सिर्फ 35,000 किलोमीटर हिस्सा यात्रियों के लिए बाकी का करीब 80 फीसदी हिस्सा फ्रेट लाइनों का है. इसके फ्रेट रेलबोर्ड यूएस इकोनॉमी में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें कोयला, तेल और कंटेनर का ज्यादा काम है. यात्री सेवा के लिए मुख्य रूप से प्रमुख शहरों में जन परिवहन और कम्यूटर रेल है. इसमें Amtrak रेलवे बोर्ड पैसेंजर सर्विस के लिए ज्यादा काम करते हैं. वहीं, अगर ट्रेन स्पीड की बात करें तो यहां सबसे ज्यादा 240 किलोमीटर प्रति घंटे वाली ट्रेन है और जल्द ही इससे भी तेज स्पीड की ट्रेन आ सकती है.
दूसरे, तीसरे नंबर पर है चीन और रूस
चीन रेल नेटवर्क के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. चीन में 1,50,000 km से ज्यादा का रेल नेटवर्क है. लेकिन हाई स्पीड रेलवे ट्रैक के मामले में चीन 40,000 km के रेलवे नेटवर्क के साथ दुनिया में पहले नंबर पर है. वहीं रूस एरिया के मामले में दुनिया का सबसे बड़ा देश है लेकिन 85,600 km रेलवे नेटवर्क के साथ तीसरे नंबर पर है. इसके दो कारण हैं, पहला जनसंख्या घनत्व और दूसरा रूस का मौसम जो कि अत्यधिक ठंडा रहता है. रेल नेटवर्क के मामले में भारत चौथे नंबर पर है, जबकि साइज़ के मामले में भारत सातवे नंबर पर.
नहीं चलती कोई ट्रेन
भारत के पड़ोसी देश भूटान में ट्रेन ही नहीं है. भूटान साउथ एशिया का सबसे छोटा देश है. हालांकि, इसे भारतीय रेलवे से जोड़ने की बात चल रही है. इसके अलावा, अंडोरा यूरोप में छठा और दुनिया में 16वें नंबर पर सबसे छोटे देश के रूप में जाना जाता है. इसके पास भी कभी अपना रेल नेटवर्क नहीं रहा. पूर्वी तिमोर देश में भी कभी रेल नेटवर्क नहीं रहा.
No comments:
Post a Comment