Tuesday, January 15, 2019

Mi 9 smart phone

चीनी स्मार्टफोन कम्पनी शाओमी का Mi 8 का सक्सेसर Mi 9 एक बार फिर ऑनलाइन लीक हो गया है. पहली बार इस फोन के बारे लीक्ड खबर पिछले साल नवम्बर में आयी थी. इस बार शाओमी मी 9 का पूरा स्पेसिफिकेशन और प्राइसिंग डिटेल भी लीक होकर आया है. विबो पोस्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ अमोलेड डिस्प्ले 19:9 aspect रेश्यो में होगा, और इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जायेगा.

शाओमी मी 9 के हार्डवेयर की बात करें तो इस फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा कोर प्रोसेसर से powered किया जायेगा जिसके साथ X24 LTE मॉडेम है. यह स्मार्टफोन कम से कम 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ होगा, यानी इसका ये बेस वेरिएंट होगा. हालाँकि इससे हायर वेरिएन्ट्स में 8GB और 10GB की रैम देखने को मिल सकती है, इंटरनल स्टोरेज इनमें 512GB तक हो सकती है.

फोटोग्राफी यानी कैमरा की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा. पहला कैमरा 48MP सोनी IMX586 सेंसर के साथ, दूसरा 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस और तीसरा 3D TOF सेंसर होगा. वहीँ फ्रंट में 24MP का सिंगल सेल्फी शूटर कैमरा मौजूद होगा.

मी 9 को शाओमी 3500mAh की बैटरी से लैस करेगा और ये 32W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी करेगा. हालाँकि ये वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ नहीं आयेगा. ये स्मार्टफोन एंड्राइड के नवीनतम ओएस पाई 9.0 पर चलेगा, परन्तु टॉप में MIUI 10 का इंटरफ़ेस होगा. इस फोन की थिकनेस महज 7.6mm होगी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक शाओमी मी 9 को फरवरी के अंत तक या मार्च के शुरुआती दिनों में लॉन्च कर दिया जायेगा. इस फोन का बेस वेरिएंट जिसमें 6GB रैम होगी, उसकी कीमत 2999 युआन यानी लगभग 30,480 रूपये हो सकती है.

No comments:

Post a Comment

अगर आप भी करते हैं सब्जियों का इस्तेमाल, तो चेहरे पर आता है नेचुरल ग्लो

  लाइफस्टाइल न्यूज़ डेस्क,सब्जियां कई पोषक तत्वों से भरपूर होती हैं। शरीर को फिट रखने के लिए डाइट में हरी सब्जियां खाने की सलाह दी जाती है. य...